GS 6 Q-A Booklet Hindi

Description

मित्रों, GS 6 पेपर 2023 मेंस में अधिकतर स्टूडेंट्स की असफलता का कारण बनी, वजह इसका पहली बार आयोजन तथा सिलेबस एवं प्रश्नों की प्रकृति की समझ का न होना था।

GS 6 हेतु 2024 मई में हमारे द्वारा किए गए रिसर्च तथा उसके बाद भागीरथ फाउंडेशन बैच, भागीरथ Plus एवं अग्निपरीक्षा टेस्ट सीरीज में पुनः रिसर्च, टीचिंग आदि ने इस पेपर हेतु हमारी समझ को और समृद्ध किया। 

प्रस्तुत बुकलेट में सबसे पहले GS 3  के टॉपिक के साथ समानता वाले रिसर्च का समावेशन है, तत्पश्चात टॉपिक वाइज़ प्रश्न और उसके मॉडल answer हैं। 

इस बुकलेट में मॉडल आंसर को प्रासंगिक तथा  जरूरी आयामों के साथ वैल्यू अडिशन करके इस तरह बनाया गया है जिससे आपका ज्ञान, समझ तो समृद्ध हो ही , रिवीजन हेतु भी आसानी हो। 

इस बुकलेट की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसके प्रश्नों का निर्माण है, जिन्हें जरूरी रिसर्च के बाद इस तरह बनाया गया है कि बेहद लिमिटेड प्रश्नों में आपका समूचा सिलेबस भी समाप्त हो जाए और exam में जो प्रश्न मिले उनके बारे में आपके पास पहले से ही जरूरी समझ तथा ज्ञान हो, साथ में लिखने का कौशल भी हो। GS 3  के टॉपिक्स के साथ समानता वाला रिसर्च आपको Inter -subject की समझ और लिंकेज को और बढ़ाएंगे। 

अंत में इस निवेदन के साथ कि कोई भी प्रयास परफेक्ट नहीं होता, यदि कोई त्रुटि है, या सुधार अपेक्षित है तो उस हेतु आपके रचनात्मक सुझावों का स्वागत है। 

अशेष शुभकामनाएं।