भगीरथ Plus की विशेषतायें.
1. मेंस के सभी पेपर्स और टॉपिक पर गहरा और जरुरी रिसर्च.(आप मेंस फाउंडेशन बैच हेतु भगीरथ बैच में लिमिटेड टाइम में हुए रिसर्च को देख चुके हैँ )
2. एक टॉपिक पर एक पेज का crisp नोट्स ( 1000 पेज का सस्ता माल होगा पहले से तो उसे hotel वाले को समोसा देने के लिए दे दो )
3. जरूरी value addition, data, facts, केस स्टडीज आदि का समावेश.
4. सभी पेपर्स और टॉपिक पर live लेक्चर्स
5. Live लेक्चर्स के साथ live answer राइटिंग (भगीरथ फाउंडेशन बैच की तर्ज पर )
6. प्रत्येक टॉपिक की समाप्ति के बाद सेक्शनल टेस्ट, पेपर खत्म होने के बाद फुल लेंथ टेस्ट.(क्वेश्चन कॉपी पेस्ट की बजाय गहरे रिसर्च से उपजे समझ पर आधारित होगा )
7. आपकी कॉपी का live evaluation होगा ( आलू डालो सोना निकालो टाइप का नहीं कि कुछ भी कमेंट कॉपी पेस्ट किया, 10 रुपए /कॉपी नहीं evaluate होगा बल्कि आमने सामने evaluation होगा, वो भी ऊँ faculty द्वारा जिनके IAS मेंस में सर्वोच्च अंकों में से हैँ )
8. मेंटोरशिप ( मैं इसे सबसे बड़ा फ़्रॉड कहता हूँ पर फिर भी इसमें बदलाव लाकर इसे बेस्ट बनाएंगे, प्रत्येक 10 student पर एक mentor जो आपसे 3 दिन में कम से कम एक बार बात करेगा / करेगी.
9. काउंसलिंग ( यह इसलिए ताकि आपकी emotion, चुनौतियों और अनकही, मनकही भी सुन सके. इसके लिए करुणावान लोगों द्वारा काउंसलिंग होगा, यह मानवीय वजहों की वजह से है )
10. शुरू के एक हफ्ते में यदि प्रयास पसंद नहीं आता है, तो 100% रिफंड.
* सब कुछ हिंदी + Eng दोनों भाषा में होगा, इसका तनाव न लीजिये ( सौंदर्यबोध हेतु ग्राफ़िक्स, डिज़ाइनिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.)
भगीरथ Plus फीस स्ट्रक्चर
1. 31 दिसंबर तक एडमिशन लेने पर पुराने स्टूडेंट्स हेतु सिर्फ 3499, नए स्टूडेंट्स हेतु 4599/-
2. 31 दिसंबर के बाद एडमिशन लेने पर सभी के लिए 5000